बेसरा कॉमिक्स अपने कॉमिक्स व ग्राफिक नॉवेल माध्यम से मनोरंजक कहानियां व चरित्र निर्माण कर रहा है। अब तक 8 से ज्यादा चरित्रों पर निर्माण कार्य शुरू कर चुका है। बेसरा कॉमिक्स ने हाल ही में सुरजीत बेसरा कृत जासूस बब्बन बिहारी, रोमियो अजय, वज्रकपि कॉमिक्स चरित्रों की घोषणा की है और जल्द ही अपने बाकी चरित्रों को लॉन्च करने जा रहा है।
बेसरा कॉमिक्स हिंदी कॉमिक्स के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार ऐसे नए- नए कहानियों और चरित्रों का निर्माण कर रही है जो भारतीय परिवेश में रचे बसे हैं । सशक्त चरित्रों के साथ सशक्त कथानक और बेहतरीन चित्रों का संगम है बेसरा कॉमिक्स की पहचान।